Message From Principal

प्राचार्य की कलम से 


षिक्षा मानव को बन्धनांे से मुक्त करके उसे सरल,सुसंस्कृत एवं सामाजिक बनाकर सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करने तथा उसके जीवन में सम्भावनाओं का द्वार खोलती है। बिना षिक्षा के व्यक्ति अपनी नैतिक,सामाजिक एवं आर्थिक,राजनीतिक दायित्वों का सही तरह से निर्वहन नही कर सकता।

उचित षिक्षा ही व्यैित को सही और गलत में अन्तर का बोध कराके उसे उचित एवं स्वाभाविक निर्णय लेने में सहासता करती है ।

कुछ इन्ही उद्देष्यों को ध्यान मे रखकर डी0 एम0 एस0 षिक्षण प्रषिक्षण संस्थान डी0एल0एड्0 कालेज का संचालन 2017 से किया जा रहा है, जिससे िकइस क्षेत्र में ग्रामीण परिवेष के छात्रों को उचित एवं गुणवत्तपूर्ण षिक्षा उपलब्ध करायी जा सके,और यहाँ से षिक्षण लेकर प्रषिक्षु भविष्य में इस पाठ्यक्रम में प्रषिक्षित होकर प्राथमिक षिक्षा जोकि सम्पूर्ण षिक्षा प्रणाली का आधार है,उसको सुदृढ़ करने के दायित्वों का निवर्हन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज करा सके।
उपरोक्त लक्ष्यों के आलोक में यहाँ पर सुयोग्य एवं अनुभवी षिक्षकों की नियुक्ति की गयी है। यहाँ पर डी0एल0एड0 प्रषिक्षण के साथ-साथ व्यक्तिगत निर्देषन तथा परामर्ष भी दिया जाता है,जिससे यहाँ के प्रषिक्षार्थी अपने संस्थान,समाज एवं देष की उन्नती करने में अपना योग्दान दे सकें। इन्ही अपेक्षाओं के साथ मै अपने सभी प्रवक्ता बन्धुओं षिक्षणेत्त्सा कर्मियों,अभिभावको तथा सभी छात्र/छात्राओं का आभार व्यक्त करता हूँ साथ ही इस शैक्षिक संस्थान समूह के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूँ।

धन्यवाद

श्री डी0आर0पाल
प्राचार्य
डी0एम0एम0 षिक्षण प्रषिक्षण संस्थान